रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तीन दिनों से रात दिन लगातार बारिश हो रही है। नवरात्रि समापन अवसर पर गुरुवार की दोपहर तक घनघोर बरसात में बीच आदर्श नगर, गोड़ियन टोला, जमुनहा, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, आजाद रोड,दशहरा बाग, साकेत नगर, बजाजा मार्केट, नईबस्ती व रुपईडीहा गांव सहित एक दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु बैण्ड बजे की धुन पर नाचते गाते हुए रुपईडीहा कस्बे से दुर्गा प्रतिमाओं विसर्जन के लिए गायघाट के लिए रवाना हुईं। जहां पहुंचकर मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। मां दुर्गा के आस्थावान भक्तों ने प्रतिमाओं के ऊपर मोटी बरसाती तान रखी थी। गत वर्षों के तरह इस वर्ष बरसात के कारण कम भीड़ देखने को मिली । इस वर्ष माता की बिदाई सूनी रही। सुबह से ही स्थानीय प्रशासन ने मूर्तियां विसर्जित करने के लिए कहना शुरू कर दिया था। इस मौके पर रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक अपने पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






