इंसानियत वेलफेयर सोसायटी एवं अंजुमन सीरत ऐ सहाबा बहराइच के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन शहर के मोहल्ला चाँदपुरा में किया गया।
कैंप में शहर के नामचीन डॉक्टरों ने शिरकत की।
उक्त मेडिकल कैंप में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों व परेशानियों से ग्रसित करीब 100 से ऊपर मरीजों की जांच की गई व उन को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं ।
इस एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप का शुभारंभ दोपहर 2 बजे कैंप इंचार्ज डॉ० शकील अहमद, मुख्य अतिथि शहर के युवा समाजसेवी व युवाओ में लोकप्रिय अब्दुल जीशान व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० गर्वित मल्होत्रा, हाजी शाहनवाज ने फीता काटकर किया। इंसानियत वेलफेयर सोसायटी बहराइच इंचार्ज कामरान पठान ने बताया कि कैंप में महिलायें, बुजुर्गों व बच्चो की तदाद रही। रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा के काउंटर पर भी भीड़ लगी रही। चिकित्सकों में डॉ० शकील बीयूएमएस , डॉ० नदीम फिजिशियन डॉ० गर्वित दंत रोग, डॉ० अशफाक ईएनटी, डॉ० मकबूल जाफरी ने आये हुए मरीजों का उपचार किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अब्दुल जीशान ने कहा कि इंसानियत वेलफेयर सोसायटी व अंजुमन सीरत का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। यह शानदार आयोजन रहा, इस तरह के आयोजनों से समाज की सेवा होती है और हर तबके के मरीजों को बेहतर चिकित्सा परामर्श मिलता है। हमारे डॉक्टरों की पूरी टीम और आयोजनकर्तागण भी इसके लिए बधाई के पात्र है।
इस कैम्प में तुफैल खान’नाना’, सुहेल, शदाब, गौरव यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






