बहराइच 09 अक्टूबर। अमृत योजना के अन्तर्गत्त जी.आई.एस आधारित बहराइच महायोजन-2031 (प्रारूप) पर जनसामान्य से 01 अगस्त 2022 से 15 सितम्बर 2022 की अवधि तक आयोजित प्रदर्शनी में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई हेतु 10 से 15 अक्टूबर 2022 तक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक प्रस्तावित थी। जो अपरिहार्य कारर्णों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र/नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






