बहराइच 11 अक्टूबर। मत्स्य विभाग की ओर से सरयू नदी के किनारे स्थित श्री मरी माता मन्दिर के तट पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैंचिंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी कविता द्वारा 3.05 लाख मत्स्य अंगुलिका बीज का संचय किया गया। इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद, कार्यकारिणी सदस्य शिव गोविंद निषाद, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल राणा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






