बहराइच 14 अक्टूबर। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से सांसद बहराइच श्री अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह के साथ तहसील महसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम रमवापुर खुर्द, कायमपुर, टिकुरी, पिपरा-पिपरी, भगवानपुर, बम्हौरी व बाहरपुर इत्यादि ग्रामों का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना तथा बहारपुर में मौजूद बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त यादव, विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानगण पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांसद श्री गोंड ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय। श्री गोंड ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी निन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि बाढ़ के कारण गृहवीहिन हुए लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जायेगा तथा किसानो के फसल क्षति का उन्हें उचित मुआवज़ा भी दिया जायेगा। जिसके शीघ्र ही फसल क्षति सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






