बहराइच 15 अक्टूबर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि नगर निकाय निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जिले की समस्त नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में गतिमान है। पुनरीक्षण कार्य हेतु 20 अक्टूबर 2022 तक घर-घर जाकर बूथ लेविल अधिकारी द्वारा मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा।
डीएम डॉ. चन्द्र ने अपील की है कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो चुकी है या ऐसे नागरिक जिनका नाम किन्हीं कारणों से मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वह अपने से सम्बन्धित नगर निकाय व बूथ के लिए नियुक्त बी.एल.ओ. के पास उपलब्ध मतदाता सूची का निरीक्षण कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा लें। डीएम डॉ. चन्द्र ने आमजन को यह भी सुझाव दिया है कि ऐसे मतदाता जिनका नाम, पिता का नाम, आयु इत्यादि का अंकन मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण है, उसकों दुरूस्त कराये जाने के साथ-साथ मृतकों अथवा कहीं अन्य शिफ्ट हो गये लोगों का नाम भी सूची से विलोपित करा दें। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






