बहराइच 16 अक्टूबर। अतिवृष्टि के कारण जनपद में आयी बाढ़ के दृष्टिगत तहसील कैसरगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामों रेवली, दनावल, बिसैंधा, सरायअली व खुर्रमपुर के लगभग 1000 बाढ़ प्रभावित लोगों को तहसील परिसर कैसरगंज में पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने खाद्यान्न किट का वितरण किया। इस अवसर पर तहसीलदार अमरचन्द्र वर्मा, नायब तहसीलदार विजय कुमार व अल्पिका वर्मा, पार्टी पदाधिकारी गौरव वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसी प्रकार राजकीय बालिका इण्टर कालेज गुरगुट्टा में तहसील नानपारा अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम महोली, मांघी व गुरगुट्टा के मजरा हरबंशपुर व ललकपुर के लगभग 400 लोगों को विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर द्वारा खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
खाद्यान्न वितरण के अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री व विधायक बलहा ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। बाढ़ के कारण फसलों की हुई क्षति के आकलन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शीघ्र ही किसानों को फसल क्षति के प्रतिपूर्ति का भुगतान कर दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






