बहराइच 17 अक्टूबर। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये राजदूतों के शिष्ट मण्डल आयरलैण्ड के अखिलेश मिश्रा, जेनेवा के इन्द्रमणि पाण्डेय, जार्डन के अनवर हलीम, नेपाल के नवीन श्रीवास्तव, न्यूज़ीलैण्ड की सुश्री नीता भूषण, कज़ाकिस्तान की सुश्री शुभदर्शिनी त्रिपाठी, दक्षिण कोरिया के अमित कुमार व संयुक्त राष्ट्र जेनेवा में नियुक्त राजदूत स्थानीय प्रतिनिधि दिनकर अस्थाना ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, कृषि, रेशम, उद्यान, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य विभाग, गन्ना विकास विभाग, एन.आर.एल.एम. व शिक्षा इत्यादि विभागों की ओर से लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी पण्डालों के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग के स्टाल पर शिष्ट मण्डल के सदस्यों द्वारा कृषकों को नैपियर घास के बीज के साथ मसूर व सरसों के बीज मिनी किट का वितरण किया। साथ ही आईसीडीएस के स्टाल पर बच्चों को अन्नप्रासन कराया एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। तथा प्रदर्शनी में विकास की थीम पर उकेरी गई रंग-बिरंगी रंगोली को भी देखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






