बहराइच 19 अक्टूबर। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले के कड़ी में 21 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच पर एक दिवसीय वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नियोजकों के साथ-साथ 20 से अधिक निजी क्षेत्र के नियोजकों/कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से घनवर्षा बायोप्लान्टेक, सीडेक इन्डिया प्राव लि०, नेटयूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउन्डेशन, एलआईसी एजेन्ट रिकूटमेंट एजेंसी, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि., पशुपतिनाथ बायोटेक्नालाजी प्रा.लि. ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल सहित लगभग 20 से अधिक कम्पनियों रोजगार प्रदान करने हेतु सम्मिलित हो रही है। मेले की मुख्य विशेषता यह है कि 10 से अधिक कम्पनियाँ केवल आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों के लिये प्रतिभाग कर रही है। उक्त मेले में 18 से 40 आयु वर्ग के समस्त हाईस्कूल, इन्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इस रोजगार मेले में नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी है, कि विभागीय पोर्टल सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर 20 अक्टूबर 2022 तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराकर समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो एवं बायोडाटा के साथ 21 अक्टूबर 2022 को राजकीय आईटीआई परिसर में सम्मिलित होकर अधिकाधिक लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






