बहराइच 22 अक्टूबर। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि कृषि प्रधान जनपद में औद्यानिक व कृषि उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनाएं है। डॉ. चन्द्र ने जिले के निर्यातकों का आहवान किया कि कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों के निर्यात के लिए आगे आयें ताकि जिले में कृषकों को उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त हो।
मल्हीपुर रोड स्थित चावल मिल के ऊपर से 33 हज़ार केवीए विद्युत लाइन एवं अन्य औद्योगिक स्थानों से जर्जर तारो को शिफ्ट करने के सम्बन्ध में फर्मों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि लाइन के नीचे सुरक्षा जाल लगा दिया जाय। डीएम ने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि 15 दिवस के अन्दर सुरक्षा जाल लगा दिया जाय। शुल्क टीसीएस/टीडीएस अंकित कराये जाने के सम्बन्ध में अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि 18 उद्यमियों का अंकन करा दिया गया है। शीघ्र ही इन्हें भुगतान प्राप्त हो जायेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि अवशेष उद्यमियों का भी अंकन शीघ्र ही करा दिया जाय। औद्योगिक संस्थानों में काम आने वाले विद्युत उपकरणों की उपलब्धता के सम्बन्ध अधि.अभि. विद्युत द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में उपकरण उपलब्ध हैं।
कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के सामने जल भराव तथा पुलिस लाईन मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास बन्द नाले के सम्बन्ध में अधि.अधि. न.पा.परि. द्वारा बताया गया आंकलन तैयार कर लिया गया है। दीपावली के बाद कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्य युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग बैंकों के साथ समन्वय कर प्रगति में सुधार लाएं।
बैठक का संचालन जीएम डीआईसी वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, अधि.अभि. विद्युत आर.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, रामरतन अग्रवाल, मुश्ताक अहमद, अमित मित्तल, विनोद राजगढ़िया सहित अन्य उद्यमी, निर्यातक व व्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






