बहराइच 22 अक्टूबर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति बैठक के दौरान ड्राई राशन वितरण कार्य की समीक्षा के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित सीडीपीओ का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल ड्राई राशन का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। तीन दिवस में शत-प्रतिशत वितरण की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त न होने पर सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिला विकास अधिकारी व पीडी डीआरडीए अपने स्तर से उठान व वितरण के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पोषण मिशन से सम्बन्धित सभी स्टेक होल्डर्स को निर्देश दिया कि विभाग के सहयोगी के रूप में कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि पुष्टाहार वितरण में किसी प्रकार की हीला-हवाली, कोताही व अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डीएम ने गोद लिये गये गॉवों के नोडल अधिकारियों तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सचेत किया कि गॉवों के भ्रमण के दौरान पुष्टाहार वितरण के बारे में अनिवार्य रूप से फीड बैक प्राप्त करें तथा यह सुनिश्चित करायें की शासन की मंशानुसार सभी लक्षित वर्ग को पुष्टाहार का वितरण हो। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि पुष्टाहार में किसी प्रकार की हेरा-फेरी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






