रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 45 पौवा बण्टी बबली लाइम देशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक प्रभारी ने बताया कि मेरे नेतृत्व में उ0नि0 रामकेश मय हमराह हे0का0 कन्हैयालाल दूबे मय का0 भरत यादव, का0 देवेन्द्र कुमार के द्वारा बाबागंज शराब भठ्ठी के पास से 45 पौवा बण्टी बबली लाइम देशी शराब के साथ अभियुक्त विरेन्दर गिरी पुत्र समुन्दर गिरी निवासी बसभरिया थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0413/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में उ0नि0 रामकेश, हे0का0 कन्हैयालाल दूबे,का0 भरत यादव,का0 देवेन्द्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






