बहराइच 27 अक्टूबर। शहर के व्यस्त बाजार में कचेहरी रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर त्रुटिपूर्ण फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखे से किश्तों पर सामान खरीदने में नाकाम होने से खीझी महिला व उसके दो पुरूष साथियों ने व्यापारी के स्टाफ से मारपीट की और गुंडागर्दी करते हुए काउंटर पर रखा लैपटाप लूटने का असफल प्रयास किया।
कचेहरी रोड स्थित प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम श्री राम एजेंसीज के प्रोपराइटर ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर ठगी व लूट की कोशिश तथा स्टाफ से अभद्रता व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
शोरूम मालिक ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर को लक्ष्मी वर्मा नाम की एक महिला के नाम से आधार कार्ड व पैन कार्ड देकर शोरूम पर मौजूद बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से किश्तों पर वाशिंग मशीन खरीदने का आग्रह किया गया और शोरूम स्टाफ को एक हजार रूपए देकर मशीन बुक करा दी गयी। 26 तारीख को उक्त महिला अपने दो पुरूष साथियों व दो बच्चों को लेकर शोरूम आई और किश्तों पर वाशिंग मशीन देने को कहा। लेकिन बजाज फिनसर्व के कर्मचारी ने जब महिला के दस्तावेजों की जांच की तो आधार कार्ड पर लिखा पता व पिन कोड गलत निकला। महिला द्वारा दिए गए आधार कार्ड नंबर 761030513990 पर लक्ष्मी वर्मा आत्मजा राम कुमार वर्मा, माधोरेती, जगतापुर जिला बहराइच पिन कोड 271801 छपा था। आनलाइन जांच में लक्ष्मी वर्मा का नाम तो सही था लेकिन शेष विवरण में द्वारा बृजेश कुमार, पता- गौसपुर, पोस्ट- अरई उमरी, बहराइच, पिन कोड 271904 आया।
एजेंसी के सेल्स मैन सादिक किरमानी ने बताया कि “आधार कार्ड पर छपा पिन कोड 271801 ध्यान से देखने पर टैम्पर्ड व अलग से टाइप किया हुआ लग रहा था। बजाज फिनसर्व कंपनी बहराइच शहर व आसपास के 271801 व 271802 पिन कोड पर ही लोन देती है। संभवतः कंपनी के इस नियम का लाभ उठाने की नीयत से महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर फ्राड की कोशिश की होगी। ”
फर्म के कर्मचारियों ने बताया कि उक्त फर्जीवाड़ा खुलते ही महिला व उसके साथी आग बबूला हो गए और खीझ मिटाने के लिए व्यापारी व फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से अभद्रता व मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। इस गहमा गहमी में महिला के एक साथी ने शोरूम के काउंटर पर रखा लैपटाप उठाकर भागने की कोशिश की। शोरूम स्टाफ ने किसी तरह सड़क पर जाकर लैपटाप तो वापस ले लिया लेकिन महिला व उसके साथी काफी देर की जद्दोजहद के बाद घटनास्थल से अपने यूपी 40 वाई 9055 रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान भागने से पहले महिला व उसके साथियों ने व्यापारी के स्टाफ से जमकर अभद्रता की तथा उन्हें बार बार जान से मारने और देख लेने की धमकी भी दी। बातचीत के दौरान महिला ने शोरूम कर्मचारी से एक हजार रूपए भी छीन लिए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि बवाल के समय महिला के पुरूष साथी नशे में लग रहे थे और आरोपी महिला अपने महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर बार बार अपने पुरूष साथियों और शोरूम स्टाफ के बीच आकर खुद झगड़े की कमान संभाल रही थी।
फिलहाल पूरा घटनाक्रम शोरूम के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज में पुरूष दुकानदार का लैपटाप लेकर भागते हुए और महिला दुकानदार से रूपए छीनते हुए दिखाई पड़ रही है। पुलिस ने एआरटीओ से संबद्ध आनलाइन एप्लीकेशन के जरिए आरोपियों के बारे में जानकारी मंगाई है।
फिलहाल पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कथित अपराधियों की तलाश की जा रही है।
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया व महामंत्री दीपक सोनी ‘दाऊजी’ तथा इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के महामंत्री सुशील भल्ला ने दिन दहाड़े हुई फ्राड व लूट की कोशिश तथा गुंडागर्दी की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही की मांग की है।
फिलहाल नगर कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






