बहराइच 28 अक्टूबर। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ने बताया कि राष्ट्रीय बांस मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर बांस का उत्पादन बढ़ाने तथा बांस से विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार करने में स्थानीय कारीगरों की भागीदारी बढ़ाये जाने के उद्देश्य कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। डीएफओ ने बताया कि राष्ट्रीय बांस मिशन के अन्तर्गत बहराइच जनपद में स्थानीय कारीगरों को बांस के उत्पाद तैयार करने के उद्देश्य से वन क्षेत्राधिकारी नानपारा के कार्यालय पर 03 से 15 नवम्बर 2022 तक 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी नानपारा के कार्यालय पर 03 नवम्बर से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई दिल्ली की संस्था सिबार्ट द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। डीएफओ ने बताया कि इच्छुक कारीगर वन विभाग से सम्पर्क स्थापित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






