बहराइच 30 अक्टूबर। जनपद में पराली/फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने तथा किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायबोझा में 31 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
यह जानकारी देते उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा फसल अवशेष के बेहतर प्रबन्धन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। श्री शाही ने ब्लाक मिहींपुरवा, शिवपुर, बलहा व रिसिया के बीज भण्डार प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि 50-50 किसानों तथा प्राविधिक सहायक ग्रुप से एटीएम व बीटीएम को भी किसानों के साथ जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






