बहराइच 01 नवम्बर। सहायक निदेशक कारखाना, उत्तर प्रदेश एवं सदस्य/संयोजक, जिला संकट स्थित समूह, अयोध्या क्षेत्र, अयोध्या अनन्त कुमार ने बताया कि जनपद बहराइच में स्थापित अति खतरनाक प्रकृति के कारखानों में वृहद औद्योगिक दुर्घटना की आशंका के दृष्टिगत केमिकल्स एक्सीडेन्ट नियमावली 1996 के अन्तर्गत गठित जिला संकट स्थित समूह की जिला क्राईसिस ग्रुप की बैठक 04 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कलेक्ट्रेट बहराइच के सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आहूत की गई है। श्री कुमार ने सभी सदस्यों से ससमय बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






