रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाने पर तैनात एक सिपाही ने प्रधान प्रतिनिधि को उस समय पिटाई कर दी जब वह किसी काम से थाने पर गया हुआ था। प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई की खबर मिलते ही ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र के कई भाजपा नेता व प्रधान संघ के अध्यक्ष थाने पहुंच कर उक्त सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता राजकुमार उर्फ पिंटू गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता निवासी शिवपुर मोहनिया थाना रुपईडीहा ने थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि एक नवंबर को कुछ काम से थाने गया हुआ था। थाने पर तैनात सिपाही राहुल चौधरी ने पूछा तुम कौन हो तो मैंने कहा कि मैं प्रधान प्रतिनिधि हूं। इतना सुनते ही उक्त सिपाही आगबबूला हो गया और मेरे गाल कई थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि साले तुम्हारे जैसे प्रधान यहां बहुत आते जाते हैं। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उक्त सिपाही ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि चले जाओ अन्यथा अभी तुमको हवालात में बंद कर देंगे। सिपाही द्वारा इस तरह से की गयी बदसलूकी से प्रधान प्रतिनिधि को मानसिक आघात हुआ है। थाने में जब इस प्रकार का व्यवहार प्रधान प्रतिनिधियों के साथ होता है तो आम नागरिकों के साथ क्या हाल होता होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






