रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाने से मात्र 6 किलोमीटर दूर बाबागंज कस्बे में स्थित इण्डियन बैंक की शाखा में शुक्रवार को पैसा निकालने आये एक वृद्ध का हजारों रुपये एक उचक्का ले उड़ा। जिससे अफरा तफरी का माहौल रहा ।
बताया जाता है कि बाबागंज कस्बे के पुरानी बाजार निवासी वृद्ध अलीबहादुर शुक्रवार को इण्डियन बैंक की बाबागंज शाखा पर गया और बैंक से किसान सम्मान निधि का छः हजार रुपए की निकासी की। निकासी किए गये रुपये में बैंक से उसे 500,500 के नोट मिले थे। बाबा अलीबहादुर काउंटर से पैसा लेकर हटने लगे तभी पास खड़े एक व्यक्ति ने उक्त रुपये सहित पासबुक अपने हाथ में ले लिया और बैंक परिसर से रुपये और पासबुक ले उड़ा। पीड़ित पीछा करके जब उक्त व्यक्ति के घर पहुँचा तो काफी जद्दोजहद के बाद उसे मात्र चार हजार रुपये ही वापस मिले। तथा दो हजार रुपये गायब कर दिये। पीड़ित अपने साथ हुई घटना के सम्बन्ध में जब समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान सुमेरपुर राजकुमार सिंह उर्फ ‘पप्पू’ को बताया तो पीड़ित को लेकर पप्पू सिंह बैंक पहुँच गये। घटना की भनक लगते ही कुछ मीडिया कर्मियों भी घटना की जानकारी करने के लिए बैंक पहुंच गए। इस संबंध में जब बैंक मैनेजर से मीडिया कर्मी बातचीत कर ही रहे थे तभी बैंक कैशियर आ धमका और उचक्के की पक्ष का वकालत करते हुये मीडिया कर्मियों से ही भिड़ गया। और बैंक के कायदा कानून पढ़ाने लगा। लोगों ने उचक्के का नाम राहुल कुमार गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता निवासी नई बाजार बाबागंज बताया जो प्रायः बैंक में ही स्टाफ के साथ बना रहता है। मामला विगड़ता देख बैंक में कुछ स्थानीय लोग पहुँच कर मामला रफा दफा कराने को जुट गये और आरोपी से पैसा वापस दिलाने का आश्वासन देने लगे। जिसमें कुछ बैंक कर्मी सहित बैंक ड्यूटी पर लगे सुरक्षा गार्ड भी शामिल रहे। वहीं शाखा प्रबंधक भानू ने घटना को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर बैंक के सभी सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दिया कि भविष्य में आरोपी पर सख्त निगरानी रखी जाये। और यहां न आने दिया जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






