रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे के श्याम भक्तों की ओर से कार्तिक महीने की एकादशी को निशान यात्रा का आयोजन किया गया ।श्याम भक्त मंडल की ओर से स्थानिय श्री संतोषी माता मंदिर से शुक्रवार की सुबह 7 बजे श्री श्याम मंदिर नेपालगंज तक के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई । यह निशान यात्रा नगर भ्रमण करते हुए भारत नेपाल मुख्य द्वार पार करके नेपालगंज पहुंचेगी । मुख्य आयोजक कर्ता अमन मित्तल, जतिन अग्रवाल, सामर्थ अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि ने बताया निशान यात्रा एक तरह की पदयात्रा होती है जिसमें भक्त अपने हाथों में श्री श्याम ध्वज उठाकर श्याम बाबा को चढ़ाने नेपालगंज स्थित श्री श्याम मंदिर तक जा रहे हैं । इसी श्री श्याम ध्वज को निशान कहा जाता है । निशान यात्रा में कस्बे के नरेश बंसल,अनिल अग्रवाल, विजय मित्तल, संतोष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बंटी शर्मा, राजीव अग्रवाल, दीपक गोयल, दीपक अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






