बहराइच 05 नवम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय राज ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा 2022-23 की पूर्व निर्धारित तिथि 06 नवम्बर 2022 में संशोधन हो गया है। परीक्षा हेतु नवीन तिथि 13 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है। संशोधित तिथि 13 नवम्बर 2022 को जनपद के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा 2022-23 सम्पन्न होगी।
डीआईओएस श्री राज ने जनपद के समस्त प्रिंसिपल्स राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/उ.प्रा.वि. बहराइच को निर्देशित किया है कि नवीन फेस आवेदित छात्राओं एवं अभिभावको को परीक्षा की नवीन तिथि की सूचना विद्यालय के प्रार्थना सभाओं, नोटिस बोर्ड, अभिभावक संघ ह्वाट्सएप ग्रुप आदि संचार माध्यमों से उपलब्ध करा दी जाय ताकि परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अर्ह छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






