बहराइच 05 नवम्बर। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प तथा आईसीडीएस, समाज कल्याण, पूर्ति, प्रोवेशन, दिव्यांग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान प्रभा, हसीना, संगीता, नाजनी, संगीता, अफसर जहां, नैनशी व काजल की गोद भराई तथा शिवा व फरमान अली को अन्न प्रसन्न भी कराया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






