बहराइच 07 नवम्बर। जनपद में पराली व फसल अवशेषों को खेतों में जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश तथा पराली सहित सभी प्रकार के फसल अवशेषों के बेहतर प्रबन्धन हेतु आमजन व कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र 09 नवम्बर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जागरूकता प्रचार वाहन सम्पूर्ण जिले में आमजन व कृषकों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान खतरों से आगाह कर उन्हें पराली के बेहतर प्रबन्धन की जानकारी प्रदान करेंगे। श्री शाही ने बताया कि जागरूकता अभियान हेतु तहसीलवार विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, एटीएम व बीटीएम को अपने-अपने मोटरसाइकिल वाहन के साथ 09 नवम्बर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






