रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार कर हरे भरे फलदार वृक्षों को काटा जा रहा है। ताज़ा मामला ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुविधापुर गांव का हरे भरे फलदायक वृक्षों का बाग पहले से ही विवादों में है। ऐसे में ग्राम पंचायत का एक कारनामा सामने आया है। जिसमें गांव पंचायत ने पानी टंकी निर्माण के नाम पर अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में फलदार हरे भरे पेड़ों की डालों को जेसीबी मशीन से छति पहुँचाई गयी है। इसमें ग्राम प्रधान व स्थानीय पुलिस तथा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत की आशंका है। जबकि उक्त बाग़ के सम्बंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 11अगस्त 22 को मु.स. 5181/2022 श्रीकिशुन बनाम प्रमुख सचिव राजस्व में स्थगन आदेश पारित करते हुये पेड़ों की कटान पर रोक लगा रखी है। इसका पता चलने पर याचीकर्ता श्रीकिशुन ने मा. उच्च न्यायालय आदेश का अक्षरशः पालन व दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में तत्काल जिलाधिकारी बहराइच , वनाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक बहराइच को शिकायती पत्र देकर कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँचे वन-क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा राशिद जमील ने अवैध वृक्षों की कटान पर रोक लगा दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






