बहराइच 08 नवम्बर। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अन्तर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों से चयनित 10-10 कृषकों कुल 140 कृषकों को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम पर रवाना किया गया। जनपद से जाने वाला 140 कृषकों का समूह नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
कृषि भवन प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, विपुल इण्डस्ट्री रिसिया के राम रतन अग्रवाल, भाजपा जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ महेश कुमार अग्रवाल, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार सिंह व डॉ. नन्दन सिंह सहित अन्य अधिकारियों व प्रगतिशील किसानों के साथ हरी झण्डी दिखाकर कृषकों की बस को रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि श्री शाही ने कृषकों से अपेक्षा की कि शैक्षणिक भ्रमण से लौटकर आप द्वारा दूसरे कृषकों के बीच महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने से आकांक्षात्मक जनपद के कृषकों को अपनी आय को दोगुना करने में मदद मिलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






