बहराइच 09 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनतादर्शन में पहुॅचे गंगाराम पुत्र खेलावन ने बताया कि वह ग्राम कग्गर पो. मेहरा, विकास खण्ड रिसिया का निवासी है। एक आपरेशन में प्रार्थी का पैर कट जाने के कारण वह दिव्यांग हो गया है। प्रार्थी अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था दिव्यांग हो जाने के परिणाम स्वरूप परिवार की आजीविका का भी कोई साधन नहीं है तथा मकान भी जर्जर हालत में है। प्रार्थी ने डीएम को बताया कि 23 मई 2022 को उसके द्वारा दिव्यांग पेंशन हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया है परन्तु उसे अभी पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं है। फरियादी गंगाराम ने डीएम से दिव्यांग पेंशन व ट्राईसाइकिल के साथ-साथ आवासीय योजना तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग की।
मौके पर मौजूद विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के साथ डीएम ने दिव्यांग गंगाराम की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए तत्काल जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण वी.पी. सत्यार्थी को चैम्बर में तलब कर दिव्यांग पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर श्री सत्यार्थी ने बताया कि दिव्यांग की पेंशन स्वीकृत है और उसके खाते में 02 माह के पंेशन की धनराशि भी पूर्व भेजी जा चुकी है। डीएम ने श्री सत्यार्थी को निर्देश दिया कि दिव्यांग को ट्राई साइकिल के साथ अन्य विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाय। दिव्यांग द्वारा आवासीय योजना तथा अन्य शासकीय योजनाओं के सम्बन्ध में की मांग पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा खण्ड विकास अधिकारी रिसिया को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं तथा दिव्यांग को नियमानुसार अनुमन्य सभी योजनाओं से आच्छादित कराया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज व मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने एक बार फिर गरीब ज़रूरतमन्द दिव्यांग की मदद को आगे आकर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने सम्बन्धी निर्देशों को अमलीजामा पहनाया। साथ ही जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






