रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। नेपाल में 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोमवार को दोनों देशों के सीमावर्ती ज़िलों के आलाअधिकारियों की बैठक में दोनो में तय किया है कि 17 से 20 नवंबर तक भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। इस दौरान दोनो देशों की सुरक्षा एजेंसिसां सीमा पर कड़ी चौकसी बरतेंगी। 17 नवंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 20 नवंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक दोनों की सीमा बंद रहेगी । जिला प्रशासन कार्यालय बांके के सूचना विभाग के अनुसार दोनों देशों के उच्च अधिकारियों की हुई बैठक में 20 नवंबर को नेपाल में होने वाले प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा सदस्यों के चुनाव के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए बैठक में यह निर्णय लिया जा गया है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






