बहराइच 10 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा विधानसभा पयागपुर अन्तर्गत सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरते जाने के सम्बंध में प्राप्त शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य कैसरगंज डॉ एन.के. सिंह, औषधि निरीक्षक से संयुक्त रूप से जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
टीम की जांच आख्या के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीदासपुर में तैनात चिकित्सक डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव का उपस्थित पंजिका में 27 सितम्बर 2022 तक हस्ताक्षर पाया गया। लेकिन 22 सितम्बर 2022 के हस्ताक्षर तथा अन्य तिथियों में किये गये हस्ताक्षर में विभिन्नता पाये जाने, जांच के समय डॉ श्रीवास्तव का ओपीडी पंजिका न पाये जाने, के सन्दर्भ में फार्मासिस्ट अनिल कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि ओपीडी पंजिका डॉ श्रीवास्तव अपने साथ लेकर चले गये है। डॉ श्रीवास्तव बाराबंकी से आते-जाते है एवं प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं आते है और न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निवास करते है। जांच आख्या में वर्णित तथ्यों के दृष्टिगत डॉ श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






