बहराइच 11 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के निर्देशानुसार शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहापारा बहराइच में आयोजित विधिक सेवा शिविर को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनीष श्रीवास्तव ने छात्र/छात्राओं को लोक अदालत अन्तर्गत विभिन्न वादों जैसे मोटर दुर्घटना, बैंकों के लोन संबंधित, भूमि अधिग्रहण, वैवाहिक एवं परिवार वाद, सेवा एवं सेवानिवृत्त संबंधित आदि मामलों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के संस्थापक आनंद मोहन प्रधान ने कहा कि अगर किसी प्रकार भी समस्या होती है, तो हम लोक अदालत के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस अवसर पर विधिक सेवा शिविर कार्यक्रम में प्राध्यापक अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक अशोक शर्मा, गुलवती, नीतू, शिवानी मिश्रा, रितिक, अर्पिता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






