बहराइच 17 नवम्बर। क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप 2022 जिसको पैरा स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 11 से 13 नवम्बर 2022 तक गोहाटी (असम) में आयोजित की गयी।
जिसमें जनपद बहराइच के तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सबजूनियर बालक वर्ग में 200 मी० व्यक्तिगत मिडले स्पर्धा में गोल्ड मेडल, 50 मी० फ्री स्टाइल में रजत पदक, 50 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में कास्य पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश एवं जनपद बहराइच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्ति किया। इनके प्रशिक्षक क्रीडाधिकारी श्री मिश्र व जीवन रक्षक राम आसरे यादव के गहन प्रशिक्षण के फलस्वरूप जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर एम.एल.सी. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






