बहराइच 18 नवम्बर। समाज में सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 25 नवम्बर 2022 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। श्री शंकर ने बताया कि योजना की पात्रता रखने वाले इच्छुक जोड़े अपने आवेदन-पत्र आधार कार्ड, आय व आयु प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 22 नवम्बर 2022 तक सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पालिका व नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






