रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबागंज कस्बा चौराहा पर बाइक से आ रहे विक्की पुत्र डा0 शरीफ 25 वर्ष निवासी नई बाजार बाबागंज अपने कुछ काम से बाइक से चौराहे पर आ रहे थे तभी रोड पर ऑटो रिक्शा अधिक खड़े होने के कारण बाइक सवार ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी जिससे उसके सर पर काफी चोट आई है। आसपास के लोग दौड़ कर विक्की को उठाया। और वाहन से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। मृतक के घर वालों ने बताया कि अगले महीना विक्की की शादी होनी वाली थी। घटना के बाद घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सड़क पर बैटरी रिक्शा अधिक खड़ा होने के कारण यह घटना घटी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






