रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बाइक चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। पलक झपकते ही दिन में ही बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो जाते हैं। इस संबंध में भुक्तभोगी जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र चेतराम वर्मा ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि मैं शुक्रवार को रुपईडीहा कस्बे के सेन्ट्रल बैंक चौराहा के निकट टन्डन मील में इरशाद अहमद के मकान में अपनी बाइक से सिटरिंग करने आया था। अपनी बाइक नम्बर यू पी 40 ए जे 1370 को लांक करके नीचे खड़ी करके अपना काम करने लगे तभी मौका पाते ही चोर मेंरी बाइक उठा ले गये। काफी खोजबीन के बाद अब बाइक नहीं मिली तो थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। इस तरह गत वृहस्पतिवार को आफताब आलम पुत्र मोगरे सिद्दीकी निवासी मई गांव वार्ड नंबर 20 नेपालगंज नगर पालिका जिला बांके अपनी नेपाली नम्बर की डिस्कवर राना पिटोल पम्प के आगे केवलपुर जाने वाली रोड के पास दिन में 11 बजे बाइक की हैडिल लांक करके खड़ी करके किसी काम से बाबागंज चला गया और वहां से लगभग एक घंटे के बाद लौटा तो देखा बाइक गायब है। काफी तलाशने के बाद बाइक का अभी तक पता नहीं चल सका है। इससे पहले भी रुपईडीहा कस्बे से कई बाइक गायब हो चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






