- मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 10 लोगों को किया गया गोदान
बहराइच 19 नवम्बर। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, समाज कल्याण, पूर्ति, प्रोबेशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण व अन्य विभागों द्वारा विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अस अवसर पर आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ ने 10 गर्भवती महिलाओ श्रीमती पूनम, सुनीता, ऊषा, सुनीता, रेखा देवी, अनीता, मन्नू, शहनाज, सुलेखा व मुन्नी की गोद भराई की तथा 05 बच्चों सस्सी, हमायरा, कुलदीप, सूरयांस व प्रिया का अन्नप्रासन भी कराया तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत अहाता व कुण्डासर गौशाला अन्तर्गत 05-05 कुपोषित बच्चों के परिवारों को आकाश, अभय, अरनव मिश्रा, यशस्वी व पूर्वी, लक्ष्मी, सुधा, किरन, अमित व निक्की को गाय सौंपकर गोदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






