रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर से शुक्रवार की सुबह दादी सखी सहेली परिवार रुपईडीहा की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दादी सखी सहेली परिवार की महिलाएं कलश लेकर रुपईडीहा कस्बे के विभिन्न मार्गों से परिक्रमा करते हुए उत्सव स्थल धर्मशाला पहुंची। गत वर्षों की तरह इस बार भी दादी सखी सहेली परिवार की सदस्य अग्रवाल समाज की विनीता,पूनम, पूजा, रचना, रेखा,आस्था तुलस्यान, अंजू, ऋचा जगनानी, सीमा अटेलिया, शोभा व सविता डिडवानिया आदि महिलाएं गाजे बाजे के साथ दादी का कलश लेकर स्टेशन रोड, सेंट्रल बैंक चौराहा, हनुमान मंदिर, रामलीला चौराहा, बजाजा मार्केट होती हुई धर्मशाला पहुंची। यहां पूजन अर्चन के बाद वाराणसी से पधारी पायल अग्रवाल ने दादी की सम्पूर्ण कथा का वाचन किया। कथा में विधिवत सारी महिलाओं ने पूजन अर्चन किया। कस्बे के नवें वर्ष का ये मंगल उत्सव भक्ति भावना से ओतप्रोत रहा। दादी का भव्य श्रृंगार किया। छप्पन भोग, सवामनी प्रसाद के वितरण की भी व्यवस्था की गई। इस कलश यात्रा में मन मोहक भजन प्रस्तुत किए गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






