रिपोर्ट : जगदम्बा प्रसाद
महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज की एतिहासिक धरोहर रामलीला का आयोजन रामलीला मैदान मे शनिवार को आयोजित हुआ इस बार मेले का आयोजन नये युवा कमेटी के नौजवान अध्यक्ष अंकित जायसवाल ,उपाध्यक्ष रितेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा किया गया।मेले के ब्यवस्थापक एवं संरक्षक भावी चेयरमैन प्रत्याशी विनोद जायसवाल जी रहे।बताते चलें कि पूर्व में प्राचीन रामलीला का आयोजन दशहरा के बाद होता रहा है।यहां रामलीला मेले का आयोजन लगभग ढाई सौ वर्षों से होता चला आ रहा है दूर दराज से लोग इस मेले का आनंद उठाने आते है पूरानी रामलीला कमेटी के लोग किन्हीं कारणों से रामलीला आयोजन की तिथि का प्रचार कर स्थगित कर दिया।जिसके कारण क्षेत्र की जनता सहित मेले में लगाने वाले छोटे दुकानदार, रेडी, पटरी, खोमचे, खडखडिया,खजला, झूले वाले मायूस होकर आये भी और चले गए थे।तब कस्बे के कुछ युवा नौजवान रामलीला मेला लगवाने के लिए आगे आये उन्होंने पुरानी कमेटी के लोगों से सहयोग भी मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया।तब नौजवानो की आवाज बनकर बृजमनगंज की धरोहर रामलीला मेला को बचाने के लिए विनोद जायसवाल ने आगे बढकर मेला कराने का दृढ़ विश्वास दिलाया।24 घंटे में प्रशासन से परमीशन कराते हुए जेसीबी एवं मजदूरों द्वारा सफाई कराकर मेले का आयोजन हुआ।
पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला तीन थाने की पुलिस लगी रही।दमकल की गाड़ी मौजूद रही।मेला मे खचाखच भीड़ दिखाई दे रही थी ।मेले में लगभग 20000 महिलाओं पुरुषों की भीड़ मौजूद रही।ठाकुरद्वारा से राम लक्ष्मण सीता जी का डोला सुंदर झांकी के साथ निकाला गया
लक्ष्मण मेघनाद के युद्ध को देख जनता प्रफुल्लित हो रही थी।सायं पांच बजे रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ पुनः रात्रि आठ बजे से राम लक्ष्मण सीता का डोला घर घर भ्रमण के लिए निकला जो सुबह भोर में ठाकुरद्वारा मे भरतमिलाप के बाद संपन्न हुआ।मेले का कार्यक्रम एवं समापन बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






