बहराइच 24 नवम्बर। वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 26 से 30 नवम्बर 2022 के मध्य अभियान संचालित कर नष्ट हुए पौधों के स्थान नये पौधे रोपित कर दिए जाए। डीएम ने यह भी बताया कि सम्बन्धित विभाग वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि अब तक पौधे रोपण की जियो टैगिंग न करने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वेतन बाधित करने की कार्यवाही की जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि रोपे गए पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, कमाण्डेन्ट एसएसबी 42वीं बटालियन तपन कुमार दास व 59वीं के स्वर्णजीत शर्मा, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्उेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. बी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






