रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुपईडीहा- गोकुलपुर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें बहराइच के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् शाम को बृजेश कुमार वर्मा 24 वर्ष पुत्र बहोरी वर्मा व कुन्ना महराज 50 वर्ष निवासीगण साईगांव तथा ननके मिश्रा 32 वर्ष पुत्र श्रीकान्त मिश्रा निवासी परमपुर थाना रुपईडीहा तीनों लोग बाइक से रुपईडीहा से अपने घर लौट रहे थे तभी रुपईडीहा गोकुलपुर मार्ग पर रामबक्स पुरवा चौराहे पर एक ट्रैक्टर ट्राली जो मिट्टी गिरा कर तेज रफ्तार में वापस आते समय बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार ननके मिश्रा का दाहिना पैर टूट गया। व कुन्ना महराज को सर व अन्य स्थानों पर गम्भीर चोटे आयी हैं। व बृजेश कुमार वर्मा को भी आंख व सीने पर चोटे आई है। ननके मिश्रा व कुन्ना महराज को बहराइच के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है,जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जबकि बृजेश कुमार वर्मा इलाज के बाद घर वापस आ गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






