रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस क्षेत्र में लगातार स्मैक करियर्स पकड़े जा रहे हैं।असली स्मैक सरगना तक सुरक्षा एजेंसियां के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार स्मैक तस्करों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
इसी क्रम में कल देर शाम थाना पुलिस रुपईडीहा व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 122 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि कल देर शाम थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह,उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय,कांस्टेबल धीरज कुमार,अंकुर यादव, अशोक तिवारी व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 651/4 के पास गश्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति रुपईडीहा के घसियारन मोहल्ले से नेपालगंज जाने की फिराक में था तभी संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 122 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये उक्त तस्कर की पहचान सुनील कुमार पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी गंगापुर दाखिला जैतापुर थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है। जिसके संबंध में पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मु0अ0स0 451/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






