बहराइच 28 नवम्बर। अपर जिला खरीद अधिकारी/जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत दी गई व्यवस्था में तहत हाइब्रिड धान के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर कृषक का घोषणा पत्र अथवा प्रमाण पत्र प्राप्त कर केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से रखे जाएंगे। श्री सिंह ने बताया कि हाइब्रिड धान के साथ क्रय केन्द्र पर पहुॅचने वाले कृषकों से हाइब्रिड धान के सम्बन्ध में घोषणा पत्र अथवा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त ही हाइब्रिड धान की खरीद की जाए। श्री सिंह ने क्रय एजेन्सियों के ज़िला प्रभारियों से अपेक्षा की है कि जनपद के समस्त क्रय केन्द्रों पर इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






