रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा – नेपालगंज मार्ग पर रुपईडीहा कस्बे के सेन्ट्रल बैंक चौराहा के निकट एक नेपाली साइकिल सवार एक मालवाहक ट्रक की अचानक चपेट में आ गया,उसकी साइकिल ट्रक के नीचे चली गई जिससे साइकिल बुरी तरह छतिग्रस्त हों गयी। जबकि उस नेपाली युवक को कई स्थानों पर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 2,30 बजे राजू 36 वर्ष निवासी भाटनपुरवा जिला बांके नेपालगंज अपनी साइकिल से रुपईडीहा कस्बे में सामान लेने के लिए आया था। तभी नेपालगंज जाने वालें मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी जान तो किसी तरह बच गयी परन्तु उसकी साइकिल ट्रक के नीचे चली गई जिससे साइकिल बुरी तरह छतिग्रस्त हों गयी। सेन्ट्रल बैंक चौराहा पर जाम हटवा रही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और घायल राजू को इलाज के लिए एक डाक्टर के यहां भेज दिया। पुलिस ने मालवाहक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






