पोर्टल जनोपयोगी बनाने में सहयोग के लिए डीएम को मिली बधाई
पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी विभागीय फ्लैगशिप योजनाएं
बहराइच 03 दिसम्बर। प्रदेश में स्वच्छ एवं पारदर्शी खनन प्रशासन अन्तर्गत अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश, अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण, एकीकृत खनन निगरानी प्रणाली (आईएमएसएस) को एक छतरी के नीचे लाएं जाने तथा विभाग से सम्बन्धित नागरिक सेवाओं को ऑनलाईन किये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा माईन एण्ड मित्रा पोर्टल विकसित किया गया है। जिसके लिए भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार-2022 (स्वर्ण) प्रदान किया गया है।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश, शासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए जनपद स्तर पर माईन एण्ड मित्रा को जन उपयोगी पोर्टल बनाने में डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा प्रदान किए गए नेतृत्व एवं सतत् पर्यवेक्षण की सराहना करते हुए बधाई दी है। बधाई पत्र में यह भी बताया गया है कि गत माह से ही माईन एण्ड मित्रा पोर्टल द्वारा विभाग फ्लैगशिप योजनाएं उपलब्ध होंगी। आमजन कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से विभागीय योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






