रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच भारत नेपाल सीमा पर स्थित असेम्बली आंफ गांड चर्च स्कूल रुपईडीहा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य मधुकर जेटली व विशिष्ट अतिथि जानसन दम्पत्ति रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जेनिफर रेम्बल ने बताया कि कोरोना काल मे स्पोर्ट्स डे न होने के कारण इस वर्ष हो रहे आयोजन में छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रिले रेस,अभिभावक रेस,शिक्षक रेस,सीमा संस्था की महिलाओं द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।जिसमें मुख्य रूप से रिंग ड्रिल,पिकॉक ड्रिल,फ्लेम ड्रिल,रिबन ड्रिल,मास डिस्प्ले,हुलाहूप,पिरामिड,जिम्नास्टिक, मार्च पास्ट आदि रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पिरामिड व जिम्नास्टिक रहा।कार्यक्रम को तैयार कराने में शिक्षक अमित श्रीवास्तव, जॉन,योगेंद्र शुक्ला, उमा श्रीवास्तव, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, ज़ीनत फात्मा,विनय शर्मा,अंशुमन वर्मा, तृप्ता दास,दीक्षा सैनी,अभिषेक त्रिवेदी आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक आर रेम्बल आये हुए अभिभावकों अथितियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं व उसके अभिभावक तथा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






