रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। बांके जिले के नेपालगंज में 10 दिसम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।जिसको को लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।प्रतिभागियों के प्रतिभाग को लेकर एक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसे लेकर मैराथन से जुड़े विषय पर नुक्कड़ सभाएं की जा रही है।जिसमे इसकी उपयोगिता बताई जा रही है।खेल आयोजन समिति के टी० एस० ठकुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी मान्यता एआईएमएस द्वारा दी गई है।एआईएमस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो मैराथन दौड़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करती है।इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में फुल मैराथन,हॉफ मैराथन व बच्चों की दौड़ के साथ ही वयस्कों की पदचालन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।मैराथन से एक दिन पूर्व नेपालगंज उप महानगर पालिका परिसर में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।देर शाम कवि सम्मेलन व मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में भारत सहित अन्य देशों के मैराथन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






