बहराइच 05 दिसम्बर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अर्न्तगत विद्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु परिषदीय विद्यालयों के नामित नोडल टीचर्स के साथ-साथ स्पेशल एजूकेटर्स के द्वारा दिव्यांग बच्चों को स्पेशल शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय के अन्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निर्धारित दक्षताओं की सम्प्राप्ति हेतु दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्व्यन हेतु 07 दिसम्बर 2022 को स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
बीएसए श्री तिवारी ने बताया कि विभिन्न हितधारकों एवं जन समुदाय में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं समावेशन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन, नामांकन एवं उनकी विद्यालय में नियमित उपस्थिति में वृद्धि करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बीएसए श्री तिवारी ने बताया कि समस्त स्पेशल एजूकेटर्स/नोडल टीचर्स समेकित शिक्षा को निर्देश दिया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों के साथ कार्यशाला में उपस्थित होगर बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






