बहराइच 07 दिसम्बर। ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ.. दिनेश चन्द्र ने जिले के अधिकारियों कर्मचारियों व आमजन से अपील की है कि सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के कल्याणार्थ अधिक से अधिक धनराशि दान करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि शहीद वीर सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर वीर सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के कल्याणार्थ धन संग्रह कर कृतज्ञ राष्ट्र शहीद वीर सैनिकों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है। डीएम ने कहा कि झण्डा दिवस पर संग्रहीत धनराशि शहीद सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण एवं पुनर्वास जैसे पुनीत कार्य में उपयोग की जाती है।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक परिस्थितियों में अडिग चट्टान की भांति देश की सीमा की रक्षा करने वाले देश के जवानों के लिए सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि हम झण्डा दिवस के अवसर पर सहयोग राशि प्रदान करें ताकि शहीद सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किए जा सकें। डॉ. चन्द्र ने कहा कि अनगिनत सैनिकों की अमर गाथाएं आज भी हमारे अन्दर राष्ट्रभक्ति का जज़्बा पैदा कर हमें भी देश की खातिर मर मिटने का हौसला प्रदान करती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने भी भारतीय सेना के शौर्य और प्राक्रम से सम्बन्धित कई उत्प्रेरक प्रंसगों के बारे में जानकारी प्रदान कर शहीद सैनिकों का श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी ने ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जबकि क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ‘गुलशन’, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदृल’ द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत काव्य रचनाएं तथा सिपाही वीर सिंह द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के अवसर पर एनसीसी कैटेट्स द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक तथा कलेक्ट्रेट से पीपल तिराहा होते हुए कोआपरेटिव बैंक से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली गयी। इसके अलावा ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के अवसर पर तहसील नानपारा में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी, मेजर शिवम् सिंह राणा सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भानु गुप्ता, भूतपूर्व सैनिक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






