बहराइच 08 दिसम्बर। विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत ग्राम अचौलिया में धनराशि रू. 1.20 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन वृहद गोआश्रय स्थल अचौलिया का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आकस्मिक निरीक्षण कर कार्य प्रगति, गुणवत्ता इत्यादि का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद प्रशासकीय विभाग पशुपालन व कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएस के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने ग्राम अचौलिया में ही पूर्व से संचालित अस्थायी गोआश्रय स्थल का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा गोवंशों के लिए फावड़े से भूसा कलेक्ट कर श्रमदान भी किया।
ग्राम अचौलिया में निर्माणाधीन वृहद गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता महबूब सिद्दीकी ने बताया कि यहॉ पर 04 अदद कैटिल शेड, 02 अदद पानी की चरही, 01-01 भूसा गोदाम व कार्यालय कक्ष का निर्माण होना है। श्री सिद्दीकी ने बताया कि वर्तमान समय में 02 कैटल शेड के निर्माण का कार्य प्रगति पर जबकि 02 अदद कैटल शेड के फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण कर पिलर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। सहायक अभियन्ता ने बताया कि कार्य को माह अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि कार्य में तेज़ी लाकर निर्धारित समयावधि माह अप्रैल 2022 तक पूर्ण कर लिया जाए। डीएम ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृहद एवं अस्थायी गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों को छाया उपलब्ध कराएं जाने हेतु पाकड, बरगद, नीम, पीपल इत्यादि के पौधे रोपित किए जाए तथा उपलब्ध अवशेष भूमि पर गोवंशों के हरे चारे के लिए नैपियर घास इत्यादि की बुआई करा दी जाए।
अस्थायी गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान बताया कि यहॉ पर 380 गोवंश संरक्षित हैं। डीएम ने सुझाव दिया कि यहॉ पर आयताकार आकार चरही का निर्माण कराएं तथा कैटल शेड के टीन शेड की आवश्यक मरम्मत करा दी जाए। यहॉ पर डीएम ने गोवंशों को गुड व चारा खिलाया तथा स्वयं पचांगुर हाथों में थाम कर भूसे के साथ हरा चारा को मिक्स करने में श्रमदान भी किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र वर्मा, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, बीडीओ अजीत प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






