बहराइच 10 दिसम्बर। जन समस्याओं के त्वरित समधान के उददेश्य से द्वितीय व चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के कड़ी में थाना पयागपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी की मौजूदगी में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। थाना समाधान दिवस में प्राप्त 31 प्रार्थना पत्रों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही 04 राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर भेजी गयी।
क्षेत्रीय विधायक श्री त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्रदेश सरकार की सवोच्च प्राथमिकता है। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लेखपालों से वरासत के प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी भी प्राप्त की गयी। तीन लेखपालों ग्राम गंगवल के सौरभ शर्मा, खजुरार के अनुपम पाण्डेय व खुटेहना के शिवपाल बहादुर सिंह को जिलाधिकारी द्वारा नगद रूप से पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी डॉ चंद्र द्वारा स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 चुनाव के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। समाधान दिवस में आये फरियादी विपुल सिंह की साइकिल खो गये जिसे पयागपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 20 मिनट में साइकिल बरामद कर लिया गया इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र, थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






