बहराइच। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अपने एक आदेश में चार पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल करते हुवे आठ अन्य उप निरीक्षकों की जिले के विभिन्न थानों और साइबर सेल पर तैनाती की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्ववारा जारी आदेश में पुलिस लाइंस से उप निरीक्षक अशोक कुमार चतुर्वेदी को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मोतीपुर,उप निरीक्षक विजय बहादुर गिरी को थाना मोतीपुर,उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय को थाना पयागपुर, उप निरीक्षक रामानन्द सिंह को थाना ख़ैरीघाट,उप निरीक्षक मदन लाल को को0 मुर्तिहा और उप निरीक्षक अमित प्रताप को साइबर सेल स्थानांतरित किया गया है साथ ही उप निरीक्षक सूरज कुमार प्रभारी चौकी जालिमनगर थाना मोतीपुर को प्रभारी चौकी रायपुर राजा को0 देहात, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खैरीघाट को प्रभारी चौकी जालिमनगर थाना मोतीपुर,उप निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी प्रभारी चौकी रिसिया मोड़ थाना रिसिया को प्रभारी चौकी क़ानूनगोपुरा को0 नगर,उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मोतीपुर को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खैरीघाट,उप निरीक्षक सुभाष चन्द यादव प्रभारी चौकी दौलतपुर थाना मोतीपुर को थाना हरदी और उप निरीक्षक बीरपाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी क़ानूनगोपुरा को0नगर को प्रभारी चौकी रिसिया मोड़ थाना रिसिया नियुक्त किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






