बहराइच 14 दिसम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत तृतीय चरण हेतु समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपडेशन की तिथि 19 दिसम्बर 2022, छात्र/छात्राओं द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि शिक्षण संस्थान द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान कर आनलाइन आवेदन अग्रसारित करने हेतु 02 जनवरी 2023 तथा संदेहास्पद डाटा को छात्र/संस्थाओं के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा दुस्स्त करने की तिथि 19 जनवरी से 27 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। श्री गुप्ता ने जिले के दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत गरीब, निर्धन, अनुसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओ को सुझाव दिया है कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार आवेदन की कार्यवाही पूर्ण कराएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






