बहराइच 14 दिसम्बर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत जनपद की समस्त नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय की जाने वाली धनराशि के अनुश्रवण हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य हैं। निर्वाचन समाप्ति के उपरान्त समिति प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय करने की पुष्टि होने पर सम्बन्धित की ज़मानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






